सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में सामान्य प्रसव से महिला ने दिए तीन बच्चों को जन्म

बलौदाबाजार-भाटापारा। भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज एक महिला ने सामान्य प्रसव से एक साथ तीन शिशुओं को जन्म दिया।जन्म के बाद सभी जच्चा बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। इससे अस्पताल परिसर में खुशी का माहौल है। ग्राम कोदवा निवासी 29 वर्षीय सरोजिनी वर्मा, पत्नी हेमलाल वर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा लाया गया। भाटापारा के बीएमओ डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि अनुभवी नर्सिंग स्टाफ की निगरानी और डॉक्टरों की देखरेख में महिला ने सामान्य प्रसव के जरिए दो पुत्रों और एक पुत्री को जन्म दिया। तीनों शिशु पूर्णतः स्वस्थ हैं और मां की स्थिति भी सामान्य है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां लोग शासकीय अस्पताल में डिलीवरी कराने से घबराते हैं, वहीं हमारे स्टाफ ने साबित कर दिया कि यदि मरीज और उनका परिवार साथ दे, तो शासकीय अस्पताल में भी हम बेहतरीन सुविधा प्रदान कर सकते हैं।
