ChhattisgarhCrime

टेरर फंडिंग को लेकर हुई विशेष बैठक, नक्सल अभियान में ईडी-एनआईए भी होगी शामिल

Share

रायपुर। नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त एक्शन में अब ईडी भी शामिल होगी। टेरर फंडिंग को लेकर रायपुर में हुई बड़ी बैठक में “प्लान ऑफ एक्शन टू नक्सल” पर चर्चा के दौरान इस संबंध में फैसला लिया गया। यह बैठक आईबी के स्पेशल डायरेक्टर ऋत्विक रूद्र ने ली। उन्होंने बताया कि इस
बैठक में राज्य के अलावा झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के आईजी, और डीआईजी शामिल हुए। .बैठक में ईडी और एनआईए के अफसर से हाल में टेरर फंडिंग को लेकर हुए खुलासे पर चर्चा हुई। उन्होंने ईडी और एनआईए के संयुक्त ऑपरेशन पर जोर दिया।
इस विषय में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि ईडी का काम अगर ऐसे मामलों में वित्तीय लेनदेन है, तो उसे रोकना है। यह आईबी की भी सूचना हो सकती है कि लेनदेन की जानकारी निकाल लें। विभिन्न एजेंसियां ये काम करती हैं। उन्होंने कहा कि चाहे नक्सलियों का अर्बन, लीगल, फाइनांसियल या रूरल बेस हो, सब पर एजेंसियां काम कर रही हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button