ChhattisgarhCrime
लार्सन एंड टुब्रो कंपनी में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। किरंदुल थाने के लारसेन एंड टुब्रो कंपनी से चोरी हुई ब्लू कोटेड शीट के चोरो को पुलिस ने पकड़ लिया है। गौरतलब है कि 29 जुलाई को 6 लाख 35 हजार रुपए मूल्य की 203 शीट चोरी कर ली गई थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों विनोद यादव, विश्वजीत राय, दीपक दुर्गा और संजय विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी में प्रयुक्त ट्रक व सभी सामान को बरामद कर लिए गए हैं। मुख्य आरोपी विनोद यादव कंपनी में इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टर के अधीन कार्य करता था। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हो पाई।
