ChhattisgarhMiscellaneous

कॉलेज की फीस वृद्धि का छात्रों ने किया विरोध वापस लेने की मांग

Share

अभनपुर। शासकीय कॉलेज की जनभागीदारी समिति द्वारा कॉलेज की फीस में वृद्धि का विरोध में आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की कॉलेज इकाई ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया । इसके बाद शुल्क वृद्धि वापसकलेने की मांग का ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा।
पिछले शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जनभागीदारी शुल्क के रूप में 300 रुपये लिए जाते थे, लेकिन इस सत्र 2025-26 में इसे बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। इस 200 रुपये की वृद्धि का कोई कारण नहीं बताया गया है।
छात्रों ने इस मुद्दे पर पहले जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीना साहू, सचिव डॉ. प्रदीप कुमार शुक्ला प्राचार्य और स्थानीय विधायक इंद्रकुमार साहू के समक्ष उठाया था। संगठन प्रभारी प्रीतम साहू ने कहा कि आज शिक्षा केवल धनवानों के लिए सीमित होती जा रही है। उन्होंने 200 रुपये की अतिरिक्त शुल्क वृद्धि का फैसला तुरंत वापस लेने की मांग की और जिन छात्रों से यह राशि वसूली गई है, उन्हें वापस की जाए। यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button