CrimeNew Delhi

सीए ने मुँह में हीलियम गैस भरकर जान दी

Share

नई दिल्ली। दिल्ली के बाराखंबा थाना इलाके में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने मुंह मे हीलियम गैस भरकर आत्महत्या कर ली। दिल्ली में हीलियम गैस भरकर आत्महत्या का ये पहला मामला है। मृतक का नाम धीरज कंसल था। वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था।
मृतक ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। कृपया मेरी मौत पर दुखी न हों। आत्महत्या करना बुरा नहीं है। क्योंकि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं है। मृतक ने सुसाइड पोस्ट में अपनी मौत का किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। बीते दिनों सुबह मंडी हाउस के नजदीक बाजार लेन स्थित घर के अंदर ही धीरज ने खुदकुशी की थी। मृतक की उम्र 25 साल थी और वह अविवाहित था। युवक ने 3500 रुपए में ऑनलाइन हीलियम गैस का सिलेंडर गेस्ट हाउस में मंगवाया था। मृतक ने ने बंगाली मार्केट के एक गेस्ट हाउस में जान दी। धीरज मूल रूप से हरियाणा के करनाल का निवासी था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button