ChhattisgarhCrime
खेत की बाउंड्रीवाल में करंट से बच्चे की मौत
दुर्ग। किसान ने अपने खेत की बाउंड्रीवाल पर करंट की चपेट में आने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। यह घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की है। मक्के के खेत की सुरक्षा के लिए किसान ने बाउंड्रीवाल पर सोलर के बजाय घरेलू बिजली का इस्तेमाल किया था। आज गनियारी निवासी कमेश कुमार खेत के पास पहुंचा था और इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। घटना से परिजनों में शोक की लहर है। परिजनों ने लापरवाही बरतने वाले किसान के खिलाफ अपराध दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
