CrimeNational

बिहार से फरार पचास हज़ार का इनामी बदमाश यूपी में ढेर

Share

लखनऊ। यूपी के हापुड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गया। यूपी और बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर हापुड़ की सिंभावली थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 50 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। कुख्यात बदमाश डब्लू यादव ने बेगूसराय से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास को अगवा कर लिया था। हत्या करने के बाद आरोपी डब्लू यादव ने शव गाड़ दिया था। इसी मामले में बिहार पुलिस द्वारा 18 जुलाई को इस बदमाश पर 50 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया गया था। आज जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ और बिहार एसटीएफ द्वारा उसे ढेर कर दिया गया है।
सनसनी खेज हत्याकांड में अगवा कर हत्या करने का आरोप डब्लू यादव और उसकी सरपंच पत्नी सीता देवी सहित उनके साथियों पर लगा था। जिस पर 18 जुलाई को बेगूसराय पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button