ChhattisgarhCrime

डिप्टी रेंजर के छह ठिकानों पर छापेमारी, डेढ़ करोड़ रुपये नकद, भारी मात्रा में सोना-चांदी के मिले आभूषण 

Share

जगदलपुर। जिले की सीमा से लगे ओडिशा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दरअसल बीती सुबह ओडिशा के सतर्कता विभाग यानी विजिलेंस ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपक के छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है । छापेमारी के दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपये नकद और भारी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण और अन्य संपत्ति जब्त की गई है।
विजिलेंस की यह कार्रवाई जयपुर, भुवनेश्वर समेत ओडिशा के छह अलग-अलग स्थानों पर की गई, जिसमें जयपुर स्थित ‘गोल्डन हाइट्स अपार्टमेंट’ से सबसे ज्यादा नगदी और कीमती सामान बरामद हुआ। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व विजिलेंस एसपी रवींद्र कुमार पांडा कर रहे हैं। देर शाम तक छापेमारी की प्रक्रिया जारी थी।
पूरे मामले को बस्तर के लिहाज से भी गंभीर माना जा रहा है। डिप्टी रेंजर का कार्यक्षेत्र ओडिशा-बस्तर सीमा से सटे माचकोट-तिरिया क्षेत्र में है, जो लकड़ी तस्करी के लिहाज से संवेदनशील इलाका माना जाता है। ग्रामीणों की माने तो ओडिशा के जंगलों में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के बाद अब माफिया बस्तर की ओर बढ़ रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button