ChhattisgarhCrime

विवाहित ने आश्रम की नाबालिग से किया दुष्कर्म, दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Share

बालोद। दीनदयाल योग वेदांत फाउंडेश आश्रम की नाबालिग से यौन शोषण के मामले में राजवीर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज है। लेकिन अब तक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त के बाहर है। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 20 में पाररास रोशन नगर में स्थित दीनदयाल योग वेदांत फाउंडेशन आश्रम के शिष्य पर नाबालिग के यौन शोषण का आरोप है। पांच माह पुराने मामले से जुड़े कुछ वीडियो वायरल वायरल हो रहा है। इसमें कथित बाबा और एक युवक नजर आ रहा है। आरोपी शिष्य शादी शुदा है। दोनों के बीच आश्रम की शिष्य के साथ अनाचार मामले को लेकर बातचीत होती है, इसी दौरान आरोपी शिष्य अपराध करना कबूलता है.। पीड़िता के परिजनों ने मामले के संबंध में बालोद थाने शिकायत की थी। इसके आधार पर पॉक्सो और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था । एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में शिकायत के आधार पर शंभू, राजबीर और दीनदयाल जेठुमल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मुख्य आरोपी बिहार का रहने वाला है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button