छत की सफाई के दौरान करंट की चपेट में आने से डॉक्टर की मौत

कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के दादर नाले के पास रहने वाले 45 वर्षीय डॉक्टर कलीम रिजवी की आज सुबह घर के छत की सफाई करते समय 11 केवी बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी फिरदौस रिजवी गंभीर रूप से घायल हो गई । उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डॉ. कलीम रिजवी सुबह अपने मकान की छत पर सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक रॉड उठाई जो पास से गुजर रहे 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन से छू गई। तेज करंट लगने के कारण डॉक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पास में खड़ी उनकी पत्नी करंट की चपेट में आकर झुलस गईं। फिरदौस रिजवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों उनका इलाज कर रहे हैं । इसकी सूचना मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जिला अस्पताल पहुंच गई। डॉ. कलीम रिजवी अपने घर पर ही क्लीनिक चलाते थे और क्षेत्र के लोकप्रिय चिकित्सकों में गिने जाते थे। उनके निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
