आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा दो मिनट की देरी से पहुँचने पर प्रवेश नहीं
रायपुर। राजधानी में आज आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच हुआ। परीक्षा के लिए 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां सुबह 10:30 बजे के बाद प्रवेश गेट बंद कर दिया गया। कई परीक्षार्थी केवल 1-2 मिनट की देरी से पहुंचे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इससे कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए।
परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से 1:15 बजे तक था। सेंटरों पर कड़ी जांच के तहत लड़कियों के काले रंग के कपड़े और दुपट्टे उतरवाए गए। वहीं, लड़कों को बेल्ट तक निकालने के निर्देश दिए गए।
एक युवती ने बताया कि वह डार्क कलर का कपड़ा पहनकर सेंटर पहुंची थी, जिससे उसे प्रवेश नहीं मिला। इस पर उसने पास के बाजार से नई शर्ट खरीदी, लेकिन गेट पर पहुंचते तक 10:32 बज गए और उसे अंदर जाने नहीं दिया गया।
राज्य भर में 2 लाख 70 हजार लोग इस परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कई स्तरों पर जांच की गई। हर परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड और फोटो आईडी की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया गया।
