ChhattisgarhCrime

तोमर बंधुओं के भाटागांव दफ्तर पर चला बुलडोज़र

Share

रायपुर। ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के भाठागांव स्थित दफ्तर को बलुडोजर चलाकर ढहा दिया गया। कार्रवाई के लिए अतिरिक्त बल के साथ पुलिस और निगम की टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान मकान से कई अहम दस्तावेज मिले हैं। बुलडोजर एक्शन को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरूण साव ने बयान दिए हैं ।
तोमर बंधुओं के दफ्तर पर बुलडोजर एक्शन को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडया पोस्ट में कहा कि विष्णुदेव सरकार में “सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है”, किसी मंत्री-मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं बन जाता. अपराधी तोमर ने कई लोगों को पीड़ा पहुंचाई है।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बुलडोजर तो चलेगा। हम विपक्ष में थे तब भी स्पष्ट थे, आज शासन में हैं तब भी स्पष्ट हैं। विष्णु के सुशासन में एक बात स्पष्ट है, कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे जितना बड़ा तुर्रम खां हो। तोमर बंधु हों या जिहादी बंधु हों। आतंक का फन फैलाओगे तो फन कुचलने का हुनर भी “सुशासन सरकार” को मालूम है।

गौरतलब है कि फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर ने पत्नी भावना तोमर के नाम से ये दफ्तर खोला था। ऑफिस का निर्माण नियमों के खिलाफ किया गया था। यहीं से सूदखोरी का काम होता था। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार हैं। कोर्ट से आरोपियों की गिरफ्तारी का वारंट जारी है। वहीं पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर भाइयों का पता बताने के लिए इनाम की भी घोषणा की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button