ChhattisgarhCrime
जशपुर में शावक और मादा हाथी ने दो लोगों को कुचला

रायगढ़। शावक के साथ मादा हाथी जशपुर जिले में भारी उत्पात मचा रही है। इससे जशपुर के चार गांव प्रभावित हुए हैं। बालाझार गांव में बीती सुबह हाथियों ने किसान समेत दो लोगों को कुचलकर मार डाला। पिछले पांच दिनों में इन हाथियों ने छह लोगों की जान ले ली है। इससे क्षेत्र में दहशत है। धर्मजयगढ़ वन मंडल से लगे पत्थलगांव क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के समीप हाथी ने वन विभाग की टीम और वाहन पर हमला कर दिया। मादा हाथी ने वन विभाग की खड़ी स्कार्पियों को नुकसान पहुंचाया। बच्चों ने छत पर चढ़कर जान बचाई। स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन चालक समेत तीन लोगों ने किसी तरह बचकर भाग निकले। मारे गए छह लोगों में चार रायगढ़ जिले में और दो जशपुर जिले की लोग हैं।
