ChhattisgarhCrime

दुष्कर्म की शिकार नाबालिग का वरिष्ठ डॉक्टर ने जाँच से किया इंकार

Share

कोरबा। 6 वीं की नाबालिग छात्रा से बीते दिनों 14 साल के नाबालिग ने दुष्कर्म किया। जब पुलिस और परिजन पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर ने मेडिकल से इनकार कर दिया। यह मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र की है। 14 साल के लड़के ने दो बार नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया था। जब बीती शाम उसकी तबीयत बिगड़ी तो मामले का खुलासा हुआ और परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद महिला-पुरुष पुलिसकर्मी और परिजन जांच के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात सीनियर महिला डॉक्टर ने मेडिकल जांच करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस और परिजन पीड़िता को लेकर इधर-उधर भटकते रहे। आखिर में मामले की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई। उन्होंने जिला मेडिकल प्रबंधन के अधिकारियों से बात की। इसके बाद रात 11:30 बजे पीड़िता का मेडिकल हुआ। सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि बालिका के साथ गलत होने की सूचना मिलने के बाद शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस मामले में अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। तबीयत बिगड़ी के बाद पर परिजनों ने इसकी शिकायत की थी।
मेडिकल कॉलेज के सह अधीक्षक रविकांत जाटव ने बताया कि रात 10 बजे पुलिस विभाग से फोन आया था कि मेडिकल जांच नहीं हो रही है। उन्होंने संबंधित विभाग के अध्यक्ष से बात की। मेडिकल जांच में हुए देरी के लिए जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button