ChhattisgarhMiscellaneous
बिजली सुधारने के दौरान करंट से युवक की मौत

कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खरमोरा वार्ड में बीती शाम बिजली लाइन सुधारने के दौरान 24 वर्षीय युवक दीपक यादव की करंट से मौत हो गई। मृतक दीपक भिलाईखुर्द का रहने वाला था । बिजली लाइन सुधारने के काम के लिए ठेकेदार के जरिए मौके पर पहुंचा था। काम के दौरान अचानक बारिश शुरू हुई और बिजली लाइन में करंट आ गया। इससे दीपक बुरी तरह झुलस गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
