ChhattisgarhPolitics

गुड पॉलिटिशियन 2025 के कोलकाता बूट कैम्प के लिए छत्तीसगढ़ के भाजयुमो नेता रितेश का हुआ चयन

Share

रायपुर। भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश मोहरे का द इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी के द्वारा आयोजित भारत के गुड़ पॉलिटिशियन युवा चेहरा 2025 के 900 लोगो मे 500 लोगो के चयनित लोगो मे से हुआ है जिसका जून माह मे ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से राजनीति के माध्यम से देश सेवा हेतु विषय पर बेहतर विषय रखने एवं युवाओं को सक्रिय राजनीति के माध्यम से समाज सेवा से कैसे जोड़े आदि सवालों के जवाब से श्री मोहरे का चयन हुआ है जहाँ 26 से 27 जुलाई को कोलकाता मे 500 लोगो मे 40 युवाओं का चयन होगा जो 9 माह की अपनी राजनितिक यात्रा की योजना को लेकर प्रेजेंटेशन होगा और इस साल का गुड़ पॉलिटिशियन 2025 का हिस्सा बनेंगे।
इस कैम्प मे देशभर के सभी राजनितिक दलों के युवा नेता नेत्रियां शिरकत करेंगे जो अलग अलग राज्यों से हिस्सा लेने पहुँचने वाले है जहाँ विभिन्न विचारधारा के युवा नेता आकर अपनी पार्टी एवं विचारों से अपना प्लान देश सेवा के कार्य हेतु प्रेजेंटेशन देंगे। यह एक पहला अवसर होगा जहाँ एक ही जगह पर सभी राजनैतिक दलों के युवाओं को जोड़कर एक साथ एक मंच पर देश सेवा के कार्य मे जोड़ने का प्रयास होगा। रितेश मोहरे विद्यार्थी परिषद के माध्यम से छात्रराजनीति से जुड़कर विभिन्न मुद्दों और सम सामायिक विषयो पर लगातार सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे है और संगठन मे भी मजबूती से सांगठनात्मक कार्य की दक्षता साबित 2023 के विधानसभा प्रभारी और 2024 के रायपुर लोकसभा प्रभारी बनकर नवमतदाताओं को जोड़ने का कार्य कर भाजपा को सत्ता स्थापित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपनी सक्रिय राजनीति एवं टीम वर्क का परिचय दे चुके है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button