CrimeNational

रिश्ते को किया शर्मसार

Share

मुंबई। रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 16 साल की लड़की के साथ उसके पिता और जीजा ने रेप किया। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह घर में अकेली थी। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी पिता की तलाश की जा रही है।
शिवडी इलाके में 16 साल की नाबालिग के साथ पिता ने रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर मुंबई के शिवडी पुलिस स्टेशन ने आरोपी पिता और जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद शिवडी पुलिस ने जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और पिता की तलाश में जुट गई है।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि जब पीड़िता घर पर सो रही थी, तो उसके पिता ने उसका चेहरा कपड़े से ढक दिया और उसका रेप किया। उसने घटना का खुलासा करने पर उसकी मां को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इससे पीड़िता डर गई थी कि वह कुछ कह नहीं पाई।
घटना के कुछ दिनों बाद,मार्च में जब पीड़िता घर पर अकेली सो रही थी, तब उसके जीजा ने उसके साथ रेप किया। इस घटना के बाद, पीड़िता ने कल नजदीकी पुलिस स्टेशन में पहुंच शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button