ChhattisgarhCrime

162 बोरी अवैध खाद बरामद

Share

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। पेंड्रा तहसील के आमाडांड और झाबर गांवों में छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारित 162 बोरी खाद जब्त की गई है।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देश पर राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने आमाडांड निवासी शेर बहादुर ठाकुर के घर और दुकान से 84 बोरी एनपीके और डीएपी खाद तथा झाबर निवासी अभिषेक सोनी के गोदाम से 78 बोरी एनपीके और सुपर फास्फेट खाद बरामद की।
दोनों ही मामलों में उर्वरक बिना वैध अनुमति के भंडारित पाए गए। इसके चलते गोदामों को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई तहसीलदार पेंड्रा अविनाश कुजूर, उप संचालक कृषि सत्यजीत कंवर और उर्वरक निरीक्षक हेमंत कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button