EntertainmentNational

मोनालिसा के नए अंदाज़ के लोग हुए दीवाने

Share

नई दिल्ली। महाकुंभ मेले के बाद मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रोजी-रोटी के लिए माला बेचने के लिए प्रयागराज पहुंची मोनालिसा भोसले की कंजी और कजरारी आंखों का जादू ऐसा चला कि वह देखते ही देखते पूरे देश में मशहूर हो गई। उन्हें फिल्में भी ऑफर हो गईं। पिछले दिनों ही मोनालिसा का पहला गाना रिलीज हुआ था और अब वायरल गर्ल ने अपने पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा के निर्देशन में बन रही ये फिल्म विवादों के चलते लंबे समय से अटकी हुई थी, जिसकी शूटिंग अब शुरू हो गई है। फिल्म के सेट से मोनालिसा की तस्वीरें भी सामने आई हैं । इसमें मोनालिसा अपने अंदाज और एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। मोनालिसा ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वेस्टर्न लुक में नजर आईं।
मोनालिसा का वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि वायरल गर्ल अब काफी बदल गई हैं। इस वीडियो में मोनालिसा वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं और काला चश्मा पहनकर स्वैग में वॉक कर रही हैं। वीडियो पर मोनालिसा के फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
मोनालिसा ने इटावा में ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग शुरू की है, जो लंबे समय से अटकी हुई थी। उन्होंने फिल्म के सेट से तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें उन्हें पूरे लुक में देखा जा सकता है। फिल्म में मोनालिसा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी की भूमिका में नजर आएंगी। जैसे ही सोशल मीडिया पर मोनालिसा की फिल्म के सेट से तस्वीरें आईं, देखते ही देखते वायरल होने लगीं। फोटोज में मोनालिसा के साथ फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा और उनके को-स्टार भी नजर आए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button