ChhattisgarhMiscellaneous
मानसिक विक्षिप्त लड़की को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

बलौदाबाजार-भाटापारा। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पुलिस ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है। पलारी पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की को उसके परिवार से मिलवाया। लड़की ने नीट क्लियर किया था।.पिछले 3-4 साल से उसकी तबीयत खराब है।
पलारी बस स्टैंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने एक लड़की को भटकते हुए देखा। इसकी सूचना पर महिला पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर युवती को अपने पास बुलाया, खाना खिलाया और उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की। इसके बाद परिजनों को थाने बुलाकर लड़की को उनको सौंप दिया गया। पूछताछ के बाद सामने आया कि युवती पलारी विकासखंड के बलोदी की निवासी है और उसके पिता शिक्षक हैं। 3-4 साल से उसकी तबीयत ठीक नहीं है। परिजनों ने बताया कि लड़की का केंद्री में इलाज चल रहा है।
