ChhattisgarhMiscellaneous
खरौद में डायरिया का प्रकोप, 23 लोग अस्पताल में दाखिल

जांजगीर-चांपा। खरौद कस्बे के तिवारी पारा में डायरिया का प्रकोप है । यहाँ अब तक 23 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सभी प्रभावितों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है और क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है। साथ ही लोगों को ओआरएस के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। साफ-सफाई संबंधी जरूरी हिदायतें दी जा रही हैं। एहतियात बरतते हुए मोहल्ले के हैंडपंप को बंद किया गया है।
