ChhattisgarhCrime

सहकारी समिति का पूर्व प्रभारी प्रबंधक गबन के मामले में गिरफ्तार

Share

दुर्ग। कोहका कृषक सेवा सहकारी समिति के पूर्व प्रभारी प्रबंधक को 6 लाख रुपए का गबन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। समिति के वर्तमान प्राधिकृत अधिकारी ने इसकी शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई की है ।
कोहका कृषक सेवा सहकारी समिति के प्रधिकृत अधिकारी ध्रुव कुमार गुप्ता ने जांच में पाया कि समिति के पूर्व प्रभारी प्रबंधक डाकवर ध्रुवे ने 20 जुलाई 2023 से 24 जून 2024 के बीच बचत बैक में अपने निजी उपयोग के लिए दीपावली उपहार, ऑडिटर,डीमो, सिलक अन्तरण एवं अन्य कारणों से भुगतान पत्रक में प्राधिकृत अधिकार/प्रबंधक एवं प्राप्तकर्ता के तौर पर स्वयं हस्ताक्षर कर किस्तों में कुल 5,88,202 रुपए की राशि गबन की है। धुव्र कुमार गुप्ता ने इस मामले में स्मृतिनगर चौकी में 18 जुलाई को अपराध दर्ज कराया।
स्मृति नगर पुलिस ने पूर्व सहायक प्रबंधक डाकवर ध्रुवे की पतासाजी की। आरोपी दूसरी को शिकायत की भनक लगते ही पूर्व प्रबंधक भागने की तैयारी में था । पुलिस ने आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया ।उसने बताया कि गबन की रकम से एक आई.फोन खरीदा है. आरोपी पूर्व सहायक प्रबंधक डाकवर धुर्वे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button