Chhattisgarh
बिजली गिरने से दो की मौत, 6 घायल

बलरामपुर। प्रदेश के बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल रहा है। यहां खेती कार्य में जुटे नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत हो गई।हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल है, फ़िलहाल उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। पूरा मामला बलरामपुर स्थित शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बेलसर गांव में कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे। मोबाइल चलाने के दौरान उनपर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में नाबालिग की मौत हो गई। अन्य लोगों को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इलाज के दौरान सुवेश्वर नगेशिया ने दम तोड़ दिया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
