वेट लॉस के नाम पर लड़कियों को ड्रग सप्लाई, दो तस्कर गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी में लड़कियों को वेट लॉस करने के नाम पर ड्रग सप्लाई करने वाले दो तस्करों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम सैफुद्दीन और शाहरुख हैं, जो शहर के विभिन्न क्लबों और पार्टियों में मेथामफेटामिन पाउडर की सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। उसकी कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार वर्ष 2025 में अब तक 5 अलग-अलग आरोपियों से कुल 40 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की जा चुकी है। युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन और क्लब कल्चर को लेकर पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।
जांच में पता चला है कि आरोपी पार्टी, क्लब और जिम के माध्यम से युवाओं को फिटनेस और पार्टी कल्चर के नाम पर ड्रग्स का आदी बनाते थे। लड़कियों को पहले मुफ्त में नशा करवा कर उनका दैहिक शोषण किया जाता था। ताकि वे क्लब पार्टियों का ‘आकर्षण केंद्र’ बन सकें। कुछ डॉक्टरों द्वारा डिप्रेशन के इलाज के नाम पर भी युवाओं को गलत दवाइयों के जरिए नशे की लत लगाई जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी सैफुद्दीन पूर्व में भी क्राइम ब्रांच के एक मामले में फरार चल रहा था, जिस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अब गिरफ्तारी के बाद उससे जुड़े अन्य तस्करों और सप्लायर्स की पूछताछ की जा रही है।
