पिकनिक मनाने गए दो भाइयों ने दोस्त पर किया जानलेवा हमला, प्राइवेट पार्ट में मारा चाकू
रायपुर। पिकनिक पार्टी के दौरान हत्या की कोशिश करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 27/01/2024 को यह अपने साथ काम करने वाले हमाल लोगों के साथ बड़े तालाब पार में पिकनिक मनाने गया था।
इसके पड़ोस में रहने वाला हमाल साथी सूरज चतुर्वेदी एवं उसका छोटा भाई खिलेश्वर चतुर्वेदी खाना खाने के दौरान दोपहर करीब 03:30 बजे इसे सब्जी कम दिये हो कहकर मां वहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गलौज कर रहा था तब प्रार्थी उसे बोला अभी और लोग खाना खाने के लिये बचे है सभी को सब्जी मिलना चाहिये इसी बात को लेकर सूरज चतुर्वेदी एवं खिलेश्वर चतुर्वेदी प्रार्थी की हत्या करने की नियत से मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे।
मारपीट करने के दौरान सूरज चतुर्वेदी अपने जेब में रखे किसी नुकीली धारदार वस्तु को निकालकर प्रार्थी के उपर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे प्रार्थी के गुप्तांग में गंभीर चोट लगा है। उन लोगो के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने से प्रार्थी के चेहरे में दाहिने तरफ एवं शरीर में चोट लगा है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।