कोचिया से 5 हज़ार पव्वा शराब बरामद

बलौदाबाजार- भाटापारा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चूरन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5088 पव्वा नॉन ड्यूटी पेड देसी मदिरा मसाला शराब बरामद किया है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम चौरेंगा निवासी चूरन वर्मा पिता बिसौहा वर्मा के कोठार (बाडी) में कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी कोठार (बॉडी) के कमरा में 106 पेटियों (प्रत्येक में 48) कुल 5088 पाव (915.84 बल्क लीटर) नॉन ड्यूटी पेड देसी मसाला मदिरा जप्त की गई। इसकी कीमत 5,08,800 रुपए आंकी गई है।
सिमगा सर्किल प्रभारी मनराखन नेताम ने बताया कि आरोपी चूरन वर्मा पिता बिसौहा वर्मा द्वारा अवैध रूप कोठार (बाडी) के कमरा में भारी मात्रा में शराब संधारण करने के लिए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59 (क) और 36 का उल्लंघन होना पाया गया। आरोपी पर प्रकरण दर्ज़ कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेज दिया गया । .
