ChhattisgarhCrime

बुजुर्ग की बुरी नीयत और रोज की गाली गलौज से तंग आकर की बहू ने हत्या

Share

बालोद। बुजुर्ग की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की बहू को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। बहु ने बताया की उसका ससुर उस पर गलत नीयत रखता और रोज शराब पीकर गालीगलौज करता था। इससे तंग आकर उसने घटना को अंजाम दिया है। उसके इस काम में बड़गांव के लेखराम निषाद ने साथ दिया। जांच में मृतक के चेहरे के दोनों गाल और गले में कई जगह चोंट-खरोंच के निशान और जलने जैसा निशान मिले थे । शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत करंट से होना पाया।
गौरतलब है कि डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ेना में 65 वर्षीय बुजुर्ग मनोहर निर्मलकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान ग्रामीणों ने मृतक के गले और चेहरे पर चोट का निशान देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भानूराम निर्मलकर से पूछताछ कर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा किया।
पुलिस ने मृतक की बहु गीता निर्मलकर से कड़ाई से पूछताछ की । इस पर उसने बताया कि मृतक मनोहर निर्मलकर (ससुर) शराब पीकर घर आकर गाली गलौज कर मारपीट करता था और बुरी नजर रखता था। इससे तंग आकर बड़गांव के लेखराम निषाद से मनोहर निर्मलकर को रास्ते से हटाने की बात कही । दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सामग्री बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा सदर 103 (1), 3(5) बीएनएस कायम किया है। मामले में कोर्ट में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button