ChhattisgarhMiscellaneous
गड्ढे में समाया तालाब का पानी, ग्रामीण मान रहे चमत्कार

बिलासपुर। बिलासपुर से 35 किलोमीटर दूर कोटा ब्लॉक के ग्राम घानाकछार के वर्षों पुराने तालाब के किनारे में 14 जुलाई को गढ्ढा हो गया। तालाब भरा होने के कारण लोगों को यह गढ्ढा नहीं दिखा। इसके बाद तालाब का पानी तेजगति से कम होने लगा। पानी कम होने पर तालाब के दाहिने तरफ एक बड़ा से गढ्ढा दिखा। इसमें तालाब का पानी समा रहा था। सबसे पहले इसे गांव के राजेंद्र साहू ने गढ्ढे को देखा, उसके बाद गांव के सरपंच साधराम चेचाम, कार्तिकराम, छोटे लाल साहू, भागवत, राम, जय राम, संदीप यादव, मोहन लाल, तुलसीराम सहित अन्य ने जब गढ्ढे को देखा तो आश्चर्य में पड़ गए। इस गड्ढे में चार दिनों में भीतर तालाब का पानी 85 प्रतिशत पानी समा चुका था।
