ChhattisgarhMiscellaneous
रेत से भरी ट्रक का टायर फटा, अनहोनी की आशंका से लोग भागे

कोरबा। बीते दिनों निहारिका टॉकीज के पास रेत से लदे एक टिप्पर का टायर तेज धमाके के साथ फटने से आसपास मौजूद लोग घबरा गए। तेज आवाज से आसपास खड़े लोग और राहगीर डर के मारे भागने लगे। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
घटना स्थल के पास मौजूद लोग अनहोनी की आशंका से डर गए। गायत्री मेडिकल के सामने एक टिप्पर खड़ा था। इसमें रेत भरी हुई थी। रेत गीली थी और उससे लगातार पानी टपक रहा था। इससे यह स्पष्ट है कि रेत तुरंत ही नदी से निकाली गई होगी । यह मामला रेत तस्करी से जुड़ा है।
