पूर्व सीएम के करीबी पर धोखाधड़ी का आरोप

बिलासुपर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कथित करीबी के के श्रीवास्तव के खिलाफ 8 करोड़ की धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया गया है। उस पर नर्मदा नगर के पास पार्टनरशिप में अमलताश कॉलोनी का निर्माण में धोखाधड़ी का आरोप है। पार्टनर की मृत्यु के बाद परिजनों को लाभ देने का वादा कर आरोपी ने आठ करोड़ रुपए हड़प लिए। इसकेअलावा कॉलोनी की बंधक जमीन के बदले एक करोड़ रुपए भी नहीं दिए।
नर्मदा नगर के अमलताश कॉलोनी की निवासी रत्ना यादव ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति स्व. राजेश यादव और के.के. श्रीवास्तव दोस्त थे। उसके पति राजेश यादव और के. के. श्रीवास्तव ने मिलकर बिल्डर का काम शुरू किया। इसके लिए दोनों ने बराबर धन मिलाकर व्यवसाय शुरू किया। व्यवसाय चला निकलने पर लाभ होने लगा। इस बीच शिकायतकर्ता के पति राजेश यादव की 13 दिसंबर 2015 को मृत्यु हो गई। उस दौरान केके श्रीवास्तव पार्टनर स्व. राजेश यादव के घर आए और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सामने बैठक में कहा कि स्व. राजेश यादव के द्वारा जो राशि अमलताश कॉलोनी में लगाई गई है। उसके हिसाब से उनके हिस्से का लाभ आश्रित पत्नी रत्ना यादव व उनके परिजनों को देंगे। इस बैठक की कार्रवाई का ऑडियो रिकॉर्ड भी किया गया। रत्ना यादव ने पुलिस को बताया कि उसने खुद, बच्चों और जीजा फणेश्वर यादव कई बार आरोपी केके श्रीवास्तव से रकम की मांग की। लेकिन वह टालमटोल करने लगे।अमलताश कॉलोनी में 2020-21 में आरोपी के.के. श्रीवास्तव ने जमीन बेचकर 8 करोड़ रूपए कमाए थे । कॉलोनी के बंधक भूखंड की रकम 1 करोड़ रु भी उन्हें नहीं दिए गए। .
