ChhattisgarhCrime

सरकारी नौकरी के नाम पर करोड़ो रुपए की ठगी

Share

दुर्ग। प्रदेश के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है दरअसल एक शख्स सरकारी नौकरी दिलाने के झांसे में फंसाकर लोगों से ठगी करता था तथा उन्हें झूटी उम्मीदें भी दिलाता था। जिसमें प्रदेश भर के अलग-अलग जिले के लोगों को आरोपी ने अपना शिकार बनाया है। 20 लाख रुपए में खाद्य व नागरिक आपूर्ति निरीक्षक, सीएसपीडीसीएल सहायक अभियंता तथा 15 लाख में एनटीपीसी इंजीनियर का फर्जी नियुक्ति पत्र बांटकर पीड़ितों से लगभग 4.5 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया है।
मोनीषा सिंह ने पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराई तथा सरगुजा निवासी रजत कुमार गुप्ता और पीड़िता प्रिया देशमुख को आरोपी बनाया गया है। मोनीषा की माने तो प्रमुख आरोपी रजत कुमार ने प्रिया देशमुख की मध्यस्थता में उसे सीएसपीडीसीएल में सहायक अभियंता का फर्जी नियक्ति पत्र थमाया था। जबकि प्रिया देशमुख खुद को पीड़िता बताते हुए कहीं कि रजत कुमार गुप्ता, उसकी पत्नी ओमलक्ष्मी, कंप्यूटर केयर रायपुर का संचालक और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर उनके सहित अन्य के साथ ठगी की है। दुर्ग की एफआईआर में आरोपी रजत कुमार गुप्ता व प्रिया देशमुख के बीच नायब तहसीलदार बनाने की सौदेबाजी का भी जिक्र है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रिया से पहले 50 लाख में नायब तहसीलदार बनाने का सौदा किया था। उसमें अग्रिम के तौर पर वह प्रिया से 25 लाख रुपए लिया और बाकी 25 लाख नौकरी के बाद देने बोला था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button