ChhattisgarhMiscellaneous

ठेकेदार का कमाल कीचड़ में सीसी सड़क निर्माण

Share

तखतपुर। सीसी रोड निर्माण में ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है। ठेकेदार कीचड़ पर सीसी सड़क का निर्माण कर रहा है। इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया है। जिम्मेदार दफ्तर में बैठकर निर्माण कार्य का मूल्यांकन और सत्यापन कर रहे। यह मामला तखतपुर ब्लॉक के ग्रामपंचायत जूनापारा के अघरिया की है। विधायक मद से 5 लाख की लगात से सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। बारिश के दिनों में ठेकेदार तकनीकी नियमों को अनदेखा करते हुए कीचड़ के ऊपर सीसी सड़क की ढलाई करा रहा है। ना ही जमीन की लेबलिंग की जा रही है। ऐसे में कैसे अच्छी सड़क बनेगी ।

इस सम्बन्ध में एसडीओ रघुवीर साहू ने कहा कि अगर ठेकेदार द्वारा कीचड़ में सीसी रोड की ढलाई की जा रही है तो यह बिल्कुल ही गलत है। इस तरह लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार और संबंधित इंजीनियर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। वो खुद ही मौके पर जाकर निर्माणाधीन सीसी सड़क का निरीक्षण करेंगे। जो भी दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button