अपने घर को बेटे के कब्जे से छुड़ाने बुजुर्ग बैठे धरने पर

गरियाबंद। अपने घर पर कब्ज़ा दिलाने की मांग को लेकर 80 वर्षीय बुजुर्ग जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। आज सुबह से अन्न-जल नहीं ग्रहण करने वाले बुजुर्ग को प्रशासनिक अधिकारियों ने कल ही घर पर कब्जा दिलाने का वायदा किया है। 80 वर्षीय बुजुर्ग अहमद बेग. मैनपुर से 45 किमी दूरी तय कर न्याय मांगने जिला मुख्यालय पहुंचे। उनोहने बताया कि 25 डिसमील जमीन पर उन्होंने घर बनाया है, जिसका बंटवारा उन्होंने नहीं किया है। लेकिन उनके बड़े बेटे साजिद ने उन्हें ही घर से बेदखल कर दिया है। अब अपने घर पर कब्जा पाने के लिए जिला मुख्यालय आए हैं। बुजुर्ग के साथ उनके छोटे बेटे-बहू और उनकी बेटी है।
इसकी सूचना कलेक्टर को मिलने पर गरियाबंद तहसीलदार चितेश देवांगन के नेतृत्व में राजस्व अमला पहुंचा। बुजुर्ग को आश्वासन दिया गया कि कल किसी भी हाल में उन्हें घर पर कब्जा दिला दिया जाएगा। मैनपुर तहसीलदार रमेश मेहता ने बताया कि पहले भी उनको कब्जा दिलाया गया था। लेकिन वे कुछ दिन के लिए जब बाहर धार्मिक कार्य से निकले तो बेटे साजिद ने दोबारा कब्जा कर लिया है।
