ChhattisgarhMiscellaneous
भू-विस्थापित महिलाओं ने रोजगार के लिए किया अर्धनग्न प्रदर्शन

कोरबा। भू-विस्थापित महिलाओं ने रोजगार की मांग को लेकर कुसमुंडा स्थित एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में आज अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया है कि एसईसीएल ने उनकी जमीन तो अधिग्रहित कर ली, लेकिन अब तक उन्हें रोजगार नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि पहले भी खदान में प्रदर्शन और हड़ताल कर चुके हैं। इस पर कंपनी प्रबंधन ने महिलाओं और बच्चों सहित 20-25 लोगों को जेल भिजवा दिया था।
भू-विस्थापितों ने अब खदान छोड़कर सीधे मुख्य कार्यालय का कामकाज ठप कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक वे कार्यालय परिसर में ही धरने पर बैठी रहेंगी।
