ChhattisgarhCrime
महिला मजदूर ने पावर प्लांट में लगाईं फांसी

दुर्ग। महिला मजदूर ने एनएसपीसीएल पुरैना के पावर प्लांट में कार्यरत महिला मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुरक्षा गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एनएसपीसीएल पुरैना के पावर प्लांट में 54 साल की रामेश्वरी साहू 15 साल से काम कर रही थी। रामेश्वरी ने प्लांट के अंदर ही कार्य स्थल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि एनएसपीसीएल प्लांट में कार्यरत महिला मजदूर रामेश्वरी साहू उम्र 54 वर्ष डुंडेरा निवासी में आज शाम को प्लांट के अंदर ही कार्य स्थल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।.पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया ।
