ChhattisgarhCrime
खड़ी ट्रक को दूसरी ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत

राजनांदगांव। चिचोला के पास बीती रात बिना कोई संकेतक के खड़े ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने ठोक दिया। इस घटना में पीछे घुसे ट्रक के चालक की मौत हो गई। उसका कंडक्टर घायल हो गया है। पुलिस बिना संकेतक खड़े किए ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। नेशनल हाइवे पर चिचोला के पास ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 5977 के चालक ने वाहन को रोड के बीचों-बीच बिना कोई संकेतक लाइट के खड़े कर रखा था। रात 11 बजे रायपुर से लोहाभर कर नागपुर जा रहे वाहन क्रमांक एमएच 40 सीडी 6523 के चालक को सामने खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और पीछे घुस गया। घटना में पीछे घुसे ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
चालक राजा राम पटेल स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया था। जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। परन्तु उसकी मौत हो गई। ट्रक में बैठा परिचालक घायल है।
