ChhattisgarhPolitics

चैतन्य बघेल को विशेष न्यायालय में पेश किया, सभी कांग्रेस विधायक पहुंचे कोर्ट

Share

रायपुर। राज्य के शराब घोटाला मामले में ईडी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारकर चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया । आज चैतन्य बघेल को विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान की कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत सभी कांग्रेस विधायक न्यायालय पहुंच गए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय की रेड कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि तमनार में अनैतिक, असंवैधानिक, पेसा कानून के विरोध में स्थगन लाया.गया। अडानी को पेड़ काटने की अनुमति दी इसलिए स्थगन लाए। राज्य सरकार अडानी का सहयोग कर रही है। चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन है, ईडी ने सुबह छापा मार कर विपक्ष में डर पैदा करने यह कार्रवाई की है। सरकार का दबाव दिख रहा है। विपक्ष को परेशान किया जा रहा है। कार्रवाई से स्पष्ट है कि भारत में लोकतंत्र नहीं है, इसलिए विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का विरोध किया है। एकमत होकर विपक्ष ये बता रहा है कि हम दबाव में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि जितना केस होगा सह लेंगे, क्योंकि भारत के न्यायालय पर हमें भरोसा है। पूरा विपक्ष भूपेश बघेल और उनके परिवार के साथ खड़ा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button