पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के जन्मदिन पर ईडी की दबिश, कहा भूपेश बघेल ना झुकेगा और ना टूटेगा

रायपुर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी। 8 अधिकारियों की टीम ने शराब घोटाला मामले में छापा मारा है। इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उनके निवास पहुंचने लगी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भूपेश बघेल न टूटेगा न झुकेगा।
भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार भी मेरे जन्मदिन पर प्रवर्तन निदेशालय आई थी और आज मेरे बेटे का जन्मदिन है। आज भी प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी। आज विधानसभा में पेड़ो की कटाई का मामला उठना है और अपने मालिक को खुश करने मोदी और शाह ने ED मेरे घर भेजा है। हम लोग डरने वाले नहीं हैं और न ही तो झुकने वाले हैं। ये कितनी भी ताकत लगा लें, भूपेश बघेल न टूटेगा और न झुकेगा। सत्य की लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने सरकार पर देश में विपक्ष के नेताओं को टारगेट बनाने का आरोप लगाया है। विपक्ष को डराने धमकाने की कोशिश जा रही है। प्रजातंत्र की हत्या की जा रही है. एक तरफ बिहार में चुनाव आयोग के माध्यम से मतदाताओं का नाम काटा जा रहा है। वहां प्रजातंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, तो दूसरे तरफ विपक्ष के नेताओं को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन देश की जनता अब जान चुकी है, समझ चुकी है… ईडी पहले भी आई है, छापा मारा गया था, मेरे घर से 33 लाख रुपए मिला था, उसके बाद अचानक आज फिर आए हैं, इसका मतलब क्या है ?… हम लोग एजेंसी को पूरा सहयोग करेंगे. इनको विश्वास हो या नहीं। हमको लोकतंत्र में विश्वास है न्यायलय विश्वास है। भले ही ये लोग दुरूपयोग करें लेकिन हम इनको सहयोग करेंगे।
