ChhattisgarhCrime

होटल में ठहरी महिला डॉक्टर के साथ सफाई कर्मचारी ने किया दुष्कर्म

Share

कोरबा। छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा जिले के एसपी कार्यालय के सामने स्थित होटल में ठहरी महिला डॉक्टर के साथ होटल के एक कर्मचारी ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। रात लगभग 2 बजे घटी घटना से होटल में हड़कंप मच गया, फ़िलहाल पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है आरोपी एक सफाई कर्मचारी है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए सक्ती जिला से आए चार डॉक्टर टॉप इन टॉउन होटल में ठहरे थे। 2 महिला डॉक्टर ट्रेनिंग खत्म होने पर वापस चले गए थे, वहीं दो डॉक्टर अलग-अलग कमरे में रुकी हुईं थीं ।आधी रात लगभग 2 बजे आरोपी खिड़की से कूद कर कमरे के अंदर घुसा और महिला डॉक्टर से दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान महिला डॉक्टर ने विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से मौत के घाट उतारने की धमकी देकर डराने-धमकाने लगा। आखिरकार महिला की चीख-पुकार से डरकर आरोपी भाग गया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी की पहचान होटल के सफाई कर्मी 35 वर्षीय राजा खड़िया के तौर पर हुई। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button