ChhattisgarhCrime

जमीन किसी और को बेचने से नाराज व्यक्ति ने किया महिला पर जानलेवा हमला

Share

जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के भैसदा गांव में बीती रात धीरेन्द्र सूर्यवंशी ने पड़ोसी महिला पर टंगिया से हमला कर दिया। इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसका पति गिरधर कुमार किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
पूरी घटना घर में लगे कमरे में रिकॉर्ड हो गया। दरवाजा खोलते ही आरोपी ने महिला पर अचानक हमला कर दिया। यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गिरधर कुमार और उनकी पत्नी अपनी जमीन किसी और को बेच रहे थे,इससे नाराज होकर धीरेन्द्र सूर्यवंशी ने हमला किया। पहले महिला पर हमला किया गया, फिर गिरधर कुमार को भी जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान गिरधर ने किसी तरह अपने आप को बचा लिया।
घटना के बाद आरोपी फरार है। नवागढ़ पुलिस ने घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button