ChhattisgarhCrime

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विजय अग्रवाल के घर, होटल पर ईडी का छापा

Share

भिलाई। रेलवे ठेकेदार और दुर्ग के होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के निवास, होटल, उनके केशियर और उनके बड़े भाई के घर दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीम ने बीते दिनों छापेमारी की। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप है। ईडी की टीम ने विजय अग्रवाल के निवास से 70 लाख रुपए नकद, मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किया है। यह कार्रवाई मनी लॉड्रिंग मामले में की गई है।
मंगलवार सुबह 6 बजे दो गाड़ियों में ईडी के अधिकारी दुर्ग में दीपक नगर निवासी होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के घर पहुंचे। इसके बाद होटल सागर और उसके मैनेजर के घर टीम पहुंची। तीनों स्थानों पर जांच की। ईडी ने 70 लाख रुपए कैश, मोबाइल और दस्तावेज जब्त किए है। ईडी की कार्रवाई देर शाम तक चली। महादेव सट्टा ऐप की कमाई को सौरभ आहुजा इधर से उधर करता है। इसी आधार पर ईडी की टीम ने सौरभ आहुजा की शादी स्थल जयपुर में रेड मारी थी। वहां से सौरभ आहुजा भाग निकला। ईडी ने उसके आयोजन में शामिल सभी मेहमानों से पूछताछ की। सौरभ आहुजा की शादी में भिलाई दुर्ग से दर्जन भर व्यापारी भी जयपुर गए थे। ईडी की कार्रवाई की भनक लगते ही भिलाई और दुर्ग के ये व्यापारी भाग निकले।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button