नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा, नई सरकार बनाने का दावा किया पेश
Bihar Politics Updates: आज बिहार की सियासत के लिए बड़ा दिन है. नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को आज सुबह 11 बजे इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा विधायकों के समर्थन वाला पत्र भी राज्यपाल को सौंपा। ऐसे में उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उनके साथ पार्टी के सीनियर लीडर विजेंद्र यादव भी मौजूद रहे. इससे पहले नीतीश कुमार ने पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ मीटिंग की.
जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार के साथ 2 डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं. ये दोनों भाजपा से होंगे. इसके अलावा दोनों ही पार्टियों से 14-14 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. मांझी ने भी 2 मंत्री पद मांगे हैं. शपथ समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं. जेपी नड्डा के तीन बजे पटना पहुंचने की खबर है उन्होंने अपना कोलकाता दौरा भी रद्द कर दिया है. इधर पटना के भाजपा ऑफिस में चल रही विधायक दल की बैठक भी खत्म हो गई है. इस बीच पूर्णिया में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी चल रही है.