ChhattisgarhMiscellaneous
दंतेश्वरी माई की दान पेटी में नकदी, सोना- चांदी और मन्नतों के पत्र

जगदलपुर। बीते दिनों दंतेश्वरी माता की दानपेटी खोली गई। इसमें नगदी, सोना-चांदी के साथ भक्तों के पत्र भी मिले। इसमें किसी ने गर्लफ्रेंड से शादी, तो किसी ने एनएमडीसी में नौकरी. परिवार में सुख शांति की मन्नत मांगी।
दंतेश्वरी मंदिर में रोज हज़ारों की संख्या में देश विदेश से माई के दर्शन करने श्रद्धालु आते हैं। जो रूपया पैसे सोना चांदी दान करते हैं। यहाँ नवरात्रि में विदेशों में रहने वाले लोग ज्योत जलवाते हैं। माई की दान पेटी सोमवार को खोली गई। जिसमें टेंपल कमेटी के मेंबर और मंदिर के प्रमुख लोगों द्वारा दान की राशि की गिनती की गई। शारदीय नवरात्रि में सबसे अधिक चढ़ावा चढ़ाते हैं लोग। दान के पैसे से मंदिर के सारे खर्चों की पूर्ति की जाती है। फागुन मेले के लिए भी दिया जाता है।यहाँ जो चांदी चढ़ाया जाता है। उसके सिक्के बनवाए जाते हैं।
