ChhattisgarhMiscellaneous
पेड़ के नीचे पढ़ रहे हैं स्कूली बच्चे, पलकों ने स्कूल में लगाया ताला

बालोद। डौंडी के ग्राम किशनपुरी में शिक्षक की कमी काे लेकर आक्रोशित पालकों ने प्राथमिक स्कूल में ताला लगा दिया है। गांव के युवा गांव के बाहर पीपल पेड़ की छाव में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। पालकों ने कहा कि प्राइमरी स्कूल में 1 टीचर है, जो 5 कक्षाओं को पढ़ाने के लिए पर्याप्त नहीं है। इस वजह से स्कूल में ताला लगा दिया गया है । स्कूल में तालाबंदी की जानकरी मिलते ही संकुल समन्वयक, बीईओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से स्कूल का ताला खुलवाकर स्कूल में पढ़ाने की अपील कर रहे हैं।

