ChhattisgarhMiscellaneous

खाद की कमी, किसानों ने समिति में तालाकर दे रहे धरना

Share

बालोद। खाद की कमी से परेशान किसान अब समितियों में ताला लगाकर धरना दे रहे हैं । मामला बालोद जिले के आमाडुला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का है। आमाडुला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में 3 पंचायत के 900 किसानों का पंजीयन है। लेकिन उन्हें यहाँ से उनकी आवश्यकता के अनुसार खाद नहीं मिल पा रहा है। किसान परेशान होकर समिति में ताला लगा कर धरना देने मजबूर हैं।
धरना दे रहे किसानों की मांग है कि उन्हें समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए। ताकि वे अपनी फसलों की जरूरतों को पूरा कर सकें। वर्तमान में समिति में 400 बोरी यूरिया, 324 सुपर फास्फेट और 191 पोटाश उपलब्ध हैं। लेकिन किसानों की संख्या को देखते हुए यह यह मात्रा पर्याप्त नहीं है। .

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button