ChhattisgarhMiscellaneousUncategorized
कन्वेंशन हॉल की छत गिरने के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, दो इंजीनियर सस्पेंड
कोरबा। शहर में 17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित देवी अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हॉल की छत गिरने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। निर्माण में गंभीर लापरवाही और अनियमितता के चलते गृह मंडल के कार्यपालन अभियंता आर.के. चंदेलिया और सब इंजीनियर कांशी प्रकाश पैकरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। हालांकि इस मामले में निर्माण करने वाले ठेकेदार पर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई, जिससे क्षेत्र में असंतोष का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि यह कन्वेंशन हॉल जिला खनिज न्यास की निधि से निर्मित किया गया था, जिसकी लागत 17 करोड़ रुपये बताई गई। निर्माण पूर्ण होने के कुछ ही समय बाद इसकी छत का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा।
