ChhattisgarhMiscellaneous

रेलवे के रेक साइडिंग से चार गांव के लोगों को परेशानी

Share

अंबिकापुर। रेलवे स्टेशन के पीछे बना रेक साइडिंग चार गांव के लोगों के लिए समस्या का सबब बन गया है। यहाँ ट्रकों की आवाजाही से लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। बीती रात रेक साइडिंग में एक ट्रक के फंस जाने की वजह से गांव से लेकर नेशनल हाइवे तक गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई।
रेलवे स्टेशन के पीछे मालगाड़ियों से सामानों की ढुलाई के लिए रेक साइडिंग बना हुआ है। यही ठाकुरपुर, आमगांव, बिशुनपुर खुर्द और अजिरमा के ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इसी मार्ग का उपयोग ग्रामीण अपने गांव घर जाने के लिए करते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि जब रेलवे ने साइडिंग बनाई है तो सामान पहुंचाने के लिए रेलवे को साइडिंग तक सड़क का भी निर्माण करना चाहिए था। चठिरमा स्थित एफसीआई गोदाम से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन चावल पहुंचाया जाता है। इसके लिए अजिरमा बेरियर से ठाकुरपुर मार्ग के ग्रामीण सड़क का उपयोग किया जाता है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क पर पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है। इसके बाद भी रेलवे और नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा नियमों की अवहेलना कर भारी वाहनों से चावल को रेक साइड पर पहुंचाने का काम कराया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button