विधानसभा का मानसून सत्र कल से, हंगामा होने के आसार

रायपुर।विधानसभा का मानसून सत्र 14 से 18 जुलाई तक चलेगा। सत्ता और विपक्ष सत्र को लेकर रणनीति बनाने जुट गए हैं । इसको लेकर आज कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक है। इसमें विधानसभा सत्र की रूपरेखा पर चर्चा होगी।
राजीव भवन में शाम 4 बजे होने वाली बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी। विधायक दल की बैठक में राज्य सरकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर उठाया जाएगा। सभी विधायक सक्रियता से सरकार की नाकामी को सदन में उजागर करें। इस बार भाजपा सरकार में हुई गड़बड़ियों के सवाल को प्रमुखता से उठाया जाएगा। किसानों को खाद बीज की समस्या, कानून व्यवस्था, युक्तियुक्त करण, कानून व्यवस्था, पेड़ की कटाई, अवैध रेत और अवैध शराब सहित अन्य मुद्दों को लेकर सवाल लगे हैं। भारत माला परियोजना में हुए भ्रष्टाचार पर भी सदन गरमा सकता है।
इसी तरह भाजपा विधायक दल की बैठक भी आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री के नवा रायपुर निवास में बैठक होगी। बैठक में बीजेपी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे। मानसून सत्र में विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इस दौरान सत्र में 5 बैठकें होंगी। इसके लिए विधायकों ने 996 सवाल लगाए हैं।
