प्रदेश में स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी करने का पहला मामला, FIR दर्ज

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी करने का पहला मामला प्रकाश में आया है। पावर कंपनी की विजिलेंस टीम ने ब्राम्हणपारा क्षेत्र में एक उपभोक्ता के घर मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली बायपास करते हुए पकड़ा है। दरअसल ऑनलाइन सिस्टम से मिली सूचना के आधार पर अधिकारियों ने मौके पर दबिश दी। जांच में चोरी की पुष्टि होने के बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला लाखेनगर जोन के ब्राम्हणपारा क्षेत्र का है, जहां उपभोक्ता आलोक शर्मा के घर लगे स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ की जानकारी गुढ़ियारी स्थित कंट्रोल रूम को मिली थी। तकनीकी टीम ने इसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को दी, जिसके बाद 4 जुलाई को विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। जांच में स्मार्ट मीटर की बॉडी क्रैक मिली और उसके सील टूटे हुए थे। इसके बाद मीटर को जब्त कर भिलाई के सेंट्रल लैब भेजा गया, जहां 10 जुलाई को उपभोक्ता की उपस्थिति में जांच हुई। रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि मीटर के दोनों बॉक्स की सील तोड़कर अंदर छेड़खानी की गई थी।
