InternationalSports

लॉर्ड्स में केएल राहुल का शानदार दूसरा शतक

Share

नई दिल्ली । इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की तरफ से केएल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक लगाया है। यह लॉर्ड्स के मैदान पर केएल राहुल का दूसरा शतक है। वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह राहुल का 10वां शतक है। लॉर्ड्स में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम है। उन्होंने यहां पर तीन शतक लगाए हैं।

इस टेस्ट सीरीज में यह केएल राहुल का दूसरा शतक है। इससे पहले लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया था। वहां उन्होंने दूसरी पारी में 247 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button